Delhi Bomb Blast Sunday इस रविवार सुबह जब दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में सात बजे ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी तो इससे पुरे इलाके में दहशत फैल गई। इसके लगभग 20 मिनट बाद ही जैसे घटना स्थल पर बड़ी-बड़ी जांच एजेंसिया पंहुची तो इस मामले ने लोगो के बिच और भी चिंता बढ़ा दी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने Telegram को पत्र लिखकर ‘Justice League India’ नामक चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है। कल शाम, इस चैनल पर धमाके का CCTV फुटेज उपलोड किया गया था, जिसमें इस विस्फोट की जिन्मेदारी ली गई थी। हलाकि टेलीगारम की तरफ से अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। दिल्ली पुलिस इस ब्लास्ट के मामले की तहा तक पहुंचने के लिए जांचा कर रही हैं।
Delhi Bomb Blast ने अब दिल्ली वासियो और पुरे देश मे चिंता बढ़ा दी है।
रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी तो इससे इलाके के लोंगो में दहशत फैल गई। फिर जब जांच एजंसिया घटनासथल पर पहुंची और मामले की जांच सुरु की उसके बाद तो फिर इस मामला ने और भी चिंता बढ़ा दी हालाकी अभी तक ये सामने नहीं आया की Rohini Bomb Blast कैसे हुआ ? और क्यों हुआ ? किसने किया ? लेकिन इस Delhi Bomb Blast ने अब दिल्ली वासियो और पुरे देश मे चिंता बढ़ा दी है।
जांच एजेंसियों ने Delhi Bomb Blast को ‘मिस्टीरियस ब्लास्ट’ क्यों कहा हैं?
इस Delhi Bomb Blast की आवाज आस-पास दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जांच करने वालो ने घटनासथल से ‘व्हाइट पाउडर’ बरामद किया है, और जांच के लिए पहुंची जांच एजेंसियों ने इस धमाके को ‘मिस्टीरियस ब्लास्ट’ कहा हैं, क्योंकि घटनासथल से किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर या कोई मेटल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिले है। अब सवाल ये है कि फिर विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि इतना बड़ा और जोरदार धमाका हुआ ? इसकी जांच पड़ताल की जारही है।
Delhi Bomb Blast मामले की तह तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस घटनासथल के आस-पास के कई किलोमीटर तक CCTV फुटेज को खंगाल रहीं है। जिससे जानकारी मिल सके कि बम किसने रखा था। और ब्लास्ट के आस-पास का मोबाइल का डंप डेटा भी कलेक्ट किया जा रहा हैं, जिसके जरिए Delhi Rohini Bomb Blast पर संधिग्द फोन नबर जो एक्टिव थे उनका पता लगाया जा सके।